स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली कार्यालय पर जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने मुबारकपुर स्थित विद्युत कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। लोगो ने प्रदर्शन के दौरान स्मार्ट मीटर की बाध्यता खत्म करो, उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजना बंद करो, 24 घंटे बिजली का प्रबंध करो पंचायत स्तर कैंप लगाकर बिजली बिल सुधार करने का नारा लगाया।
इस दौरान लोगों का कहना था कि जब से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा है, तब से अनर्गल बिजली बिल शुरू हो गया है। अब जब लोग फर्जी बिजली बिल के कारण से रूबरू हो चुके है और स्मार्ट मीटर लगवाने से इनकार कर रहे हैं तो बिजली विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जोर जबरदस्ती कर रही है, जो निंदनीय है। प्रदर्शन करवाने वालों में व्यास यादव, मोहित यादव, संजय सिंह, प्रशांत सिंह, रामदुलार राम, शंकर राम, रमेश माझी सहित दर्जनों लोग सामिल थे।