स्वास्थ्य मंत्री ने किया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड में तीन करोड़ की लागत से बने चैनपुर तथा मेंहदार में दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन शुक्रवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य एंव कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने ने एक करोड़ 70 लाख कि लागत से बने चैनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एंव मेहंदार में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र की उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके के जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं को देना सरकार का दायित्व हैं। उन्होंने कहा कि दोंनो स्वास्थ्य केंद्र पूरी तकनीकी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हैं, जिसमें ग्रामीण स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मौजूद रहेगा। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी एंव सुविधा मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया।
3.50 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड का अस्पताल।
चैनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में 50 बेड का एक अस्पताल और बनेगा, जिसकी लागत 3:30 करोड रुपए है। इस अस्पताल के लिए सारी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है। कुछ ही दिनों में इसका टेंडर निकलेगा और जल्द ही अस्पताल निर्माण के लिए शिल्यानाश किया जाएगा। मंत्री की इस घोषणा के बाद लोगों में काफी खुशी का माहौल है।
वहीं रघुनाथपुर महरौली में भी अतिरिक्त प्रथमिक स्वास्थ केंद्र का हुआ उद्घाटन। बताते चले कि रघुनाथपुर प्रखंड के महरौली में अतरिक्त प्रथमिक स्वास्थ केंद्र का उद्घाटन किया गया। मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।