थम गया शवों का दाह संस्कार, बाढ़ में श्मसान घाट डूबा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सरयु नदी में आई बाढ़ से श्मसान घाट के पूरी तरह डूब जाने के बाद माँझी में शव यात्रियों के आने का सिलसिला पूरी तरह थम गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों के भीतर शव यात्रियों द्वारा एक भी शव दाह संस्कार के लिए माँझी श्मसान घाट पर नही लाया गया है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यहाँ प्रतिदिन अमूमन पांच से छह शवों को दाह संस्कार के लिए लाया जाता था लेकिन सरयु नदी के किनारे स्थित श्मसान घाट पर लगभग तीन फुट ऊंचा पानी भर जाने के कारण शव यात्री शवों को लेकर आजकल रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया अथवा ड्यूमाइगढ श्मसान घाट पर लेकर चले जा रहे हैं। इस वजह से दाह संस्कार की सामग्री अथवा पूड़ी जलेबी बेचने वाले दुकानदार बेहद मायूष हैं।
वहीं जानकर लोगों ने बताया कि घाट के आसपास आम के बगीचा के फैले होने की वजह से स्थानीय लोगों ने बगीचों को झुलसने की आशंका के मद्देनजर दाह संस्कार के लिए शवयात्रियों को फिलहाल मना कर दिया है। बताते चलें कि पिछले दिनों सांसद जनार्दन सीग्रीवाल ने लोक सभा में माँझी श्मसान घाट पर अत्याधुनिक शव दाह गृह के निर्माण की माँग उठाई थी।