बाढ़ विभीषिका: धंसे सड़क की मरम्मती कार्य में आई तेजी, तीन से चार दिन में होगा बिहार और यूपी का मिलन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी के समीप सीमावर्ती यूपी के बलिया जनपद के चांद दियर पुलिस चौकी के समीप लगभग 50 मीटर की चौड़ाई में ध्वस्त एनएच 31 के भाग को जिला प्रशासन द्वारा मिट्टी रोड़ा तथा बड़े बड़े बोल्डर आदि डालकर मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हालाँकि उक्त मार्ग पर दुबारा आवागमन चालू होने में अभी तीन से चार दिन और लगने की संभावना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 40 घण्टों में सड़क की मरम्मती की दिशा में सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा महज एक चौथाई का काम भी पूरा नही किया जा सका है।
बताते चलें कि बुधवार की रात सरयु नदी के पानी के अत्यधिक दबाव की वजह से जय प्रभा सेतु से लगभग तीन किमी दूर यूपी के क्षेत्र में चांद दियर पुलिस चौकी के समीप एनएच 31 का एक बड़ा भाग ध्वस्त हो गया था तबसे यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। हालाँकि टूटी सड़क वाले भाग में नौका के सहारे पैदल यात्रियों को पार कराया जा रहा है।
आसपास के बाजारों पर है अधिक असर!
मुख्य सड़क के ध्वस्त होने के बाद से अधिकांश यात्री ट्रेनों के सहारे यूपी बिहार का सफर तय कर रहे हैं। यूपी बिहार का स्थलीय सम्पर्क भंग होने के बाद सब्जी दूध, पनीर का यूपी से सारण में आवक पूरी तरह बन्द हो गया है, जिसका विपरीत असर माँझी तथा आसपास के बाजारों पर साफ साफ देखने को मिल रहा है। स्थानीय बाजारों में सब्जी व दूध आदि की कीमत अचानक बेतहाशा बढ़ गई हैं।सड़क सम्पर्क भंग होने के बाद सीमावर्ती दोनों प्रदेशों के गांवों के लोगों के बीच की दिली रिश्तों में भी दूरियां दिखने लगी हैं। टूटी सड़क को जोड़ने की कवायद के बीच पिछले 24 घण्टों के भीतर सरयु नदी के पानी में तीन से चार इंच की कमी होने से सीमावर्ती गाँवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। बावजूद इसके माँझी के समीप सरयु नदी का पानी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।