रेलवे ढाला पर वैशाली एक्स में चैन पुलिंग, यात्रियों में मची खलबली!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा- सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के पूर्वी ढाला संख्या 61 बी/2 पर बुधवार को डाउन वैशाली एक्सप्रेस (12554) ट्रेन करीब बीस मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन के देर तक रुके रहने पर यात्रियों में खलबली मच गई।
बताते चलें कि वैशाली एक्सप्रेस सिवान से चलकर छपरा जा रही थी। ट्रेन जैसे हीं दाउदपुर पार कर उक्त ढाला पर पहुंची तभी उसपर सवार कुछ शरारती युवकों ने चेनपुलिंग कर रोक दिया। अचानक ट्रेन के रुकने पर उसपर सवार यात्रियों में खलबली मच गई। ड्यूटी पर तैनात गेट मैन ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस 14 बजकर सात मिनट पर पहुंची और और वैक्यूम ठीक होने के बाद 14 बजकर 27 मिनट पर छपरा के लिए रवाना हुई। इस दौरान गेट बंद होने के कारण आने-जाने वाले क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।