स्कूली बच्चों को मिले बैग एवं एफएलएन किट, खिले चेहरे!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जिले के माँझी अंचल के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय कोहड़ा में बुधवार को बिहार शिक्षा परियोजना के तहत स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व रालोमो नेता ओमप्रकाश कुशवाहा के हाथों करीब तीन सौ से अधिक छात्र- छात्राओं के बीच बैग एवं एफएलएन किट का वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चे काफी खुश दिखे।
इस मौके पर ओमप्रकाश कुशवाहा ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप हीं हमारे देश के भविष्य हैं। अगर आप अगर ईमानदारी से पढ़ाई व मेहनत करें तो एक आदर्श व जिम्मेवार नागरिक बनने के साथ हीं जीवन में हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
वहीं प्रधानाध्यापक तारकेश्वर साह ने कहा कि बिहार सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा के प्रति काफी गम्भीर है। शिक्षण सामग्री के अभाव में आपकी पढ़ाई प्रभावित न हो इस उद्देश्य से सरकार हर सम्भव प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है। उन्होंने बच्चों से नियमित विद्यालय आने की अपील की।
मौके पर राजेश कुमार सिंह, मालती कुमारी सिन्हा, शंकर कुमार साह, शीला, इम्तियाज आलम अंसारी, शमशाद अली, प्रवीण बानो, राकेश रंजन सिंह, साजिदा खातून समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व कई अभिभावक भी मौजूद थे।