पुलिस पर पत्थरबाजी मामले में वार्ड पार्षद ने लगाया राजनीतिक कारणों से पति को फँसाने का आरोप!
एसपी से लगाई न्याय की गुहार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी नगर पँचायत के वार्ड संख्या 13 की पार्षद रिंकु देवी ने सारण के एसपी को आवेदन देकर माँझी थाना पुलिस पर हमला मामले में अपने पति को निर्दोष करार देते हुए उन्हें राजनीतिक कारणों से फँसाने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि गोंढा गाँव में पुलिस पर हुई पत्थरबाजी की घटना के समय उनके पति निरंजन यादव एक केस के सिलसिले में अपने अन्य परिजनों के साथ छपरा न्यायालय में मौजूद थे। उन्होंने सबूत के तौर पर माँझी थाना पुलिस से अपने पति के मोबाइल का लोकेशन तथा माँझी थाना के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच करने की सलाह दी है ताकि उनके पति को न्याय दिलाई जा सके। उन्होंने पुलिस पर हमला मामले में अपने पति की किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार करते हुए इस प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बतलाया है।
बताते चलें कि बीते गुरुवार को माँझी थाना क्षेत्र के गोंढा गाँव में ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक महिला की शिकायत पर पहुँची डायल 112 की पुलिस पर पथराव करके दो आरोपियों को जबरन छुड़ा लिए जाने के मामले में माँझी थाना में पदस्थापित एएसआई किरण कुमारी द्वारा कुल 23 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा आठ नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।