माँझी रेलवे स्टेशन को हाल्ट के रूप में बहाल रखने की उठी मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी नगर पँचायत के लोगों ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर आजादी के पूर्व स्थापित माँझी रेलवे स्टेशन को हाल्ट के रूप में बहाल रखने तथा वहाँ पर छपरा वाराणसी इंटरसिटी एवम सारनाथ एक्सप्रेस के ठहराव की माँग की है। शिक्षक रंजन शर्मा के नेतृत्व में रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल ने सांसद को बताया कि माँझी रेलवे स्टेशन भारत की आजादी के पहले से ही आध्यात्मिक राजनीतिक एवम सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है। उत्तर प्रदेश एवम बिहार की सीमा पर माँझी नगर पँचायत के संत धरणी दास की जन्मभूमि के समीप स्थापित उक्त स्टेशन को ब्यवसायिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण बताया गया है। सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर ग्रामीणों की माँग पुरजोर तरीके से प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।