लुट कांड का हुआ उद्भेदन: दो अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के नगरा थानान्तर्गत लुट के कांड का उद्भेदन कर दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 8 अगस्त को प्रकाश कुमार सिंह, पिता सुनिल सिंह, साकिन पिठौरी, थाना- बनियापुर जिला सारण से नगरा थाना के ग्राम आफौर के पास दो मोटरसाईकिल से 4 अपराधियों द्वारा 55,000 रूपया नगद राशि, मोबाइल, सोने के कुछ आभूषण छीनने की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में नगरा थाना कांड सं0-76/24 दिनांक-08.08.24 धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दिनांक-03.09.24 को घटना में संलिप्त दो अपराधियों 1. राहुल कुमार 2. युवराज कुमार को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। पुछ-ताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बनियापुर थाना कांड सं0-399/24 दिनांक-31.08.24 धारा-304 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. राहुल कुमार, पिता कुबेर राय साकिन नरहरपुर, थाना-गौरा, जिला- सारण।
2. युवराज कुमार उर्फ तबाही, पिता अनिल राउत, साकिन- नरहरपुर, थाना-गौरा, जिला- सारण।
इस दौरान पु०अ०नि० विजय रंजन थानाध्यक्ष नगरा थाना. पु०अ०नि० आशुतोष कुमार झा थानाध्यक्ष बनियापुर थाना प्र०पु०अ०नि० जनार्दन कुमार प्रजापति नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।।