प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्रों का हुआ वितरण!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र का हुआ वितरण।
बताया जाता है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित 51 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही जिन लाभुक का गृह निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें सांकेतिक चाभी प्रदान कर आज गृह प्रवेश के लिए सुझाव दिया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख श्री धर्मेन्द्र साह, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीसीओ रियाज़ अहमद उपस्थित थे।