मानव श्रृंखला का निर्माण कर प्रखंड कार्यालय कर्मियों ने लिया स्वच्छता का शपथ!
सिवान (बिहार): स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अवसर पर प्रखण्ड कार्यालय सिसवन में प्रखण्ड प्रमुख धर्मेन्द्र साह के नेतृत्व में कार्यालय परिसर की सफाई की गई तथा मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए सभी कर्मियों ने स्वच्छता का शपथ लिया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचल अधिकारी पंकज कुमार, बीसीओ रियाज़ अहमद, बीईओ चंद्रभान सिंह आदि प्रखण्ड और अंचल के सभी कर्मी उपस्थित रहे।