हार्डवेयर व्यवसायी पर फायरिंग के आरोप में एक अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के एकमा थानान्तर्गत हार्डवेयर दुकान व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले एक अपराधी को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को एकमा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि एकमा माँझी रोड स्थित राम जानकी मंदिर के पास हार्डवेयर दुकान व्यवसायी त्रिलोचन सिंह (शंभू), पिता नागेश्वर सिंह, साकिन हँसराजपुर, थाना एकमा, जिला- सारण को दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जान से मारने के नियत से उनके ऊपर फायरिंग किया गया था।
उक्त सुचना पर एकमा थाना पुलिस दल के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए घटनास्थल की जाँच किया गया। जाँच के क्रम में घटनास्थल से एक पिलेट (गोली का अग्र भाग) बरामद किया गया वादी के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा थाना कांड संख्या 325/24 दिनांक 10.09.2024 धारा 109/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया। अनुसन्धान के क्रम में एक अभियुक्त पंकज कुमार सिंह उर्फ चोचवा, पिता - मनोज सिंह, साकिन बगौरा, थाना दारौंदा, जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है।
इस दौरान उदय कुमार पु० नि० सह थानाध्यक्ष, एकमा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी व जिला आसूचना इकाई के सदस्य मौजूद थे।