लुटकांड का हुआ उद्भेदन! अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के खैरा थानान्तर्गत लुटकांड का उद्भेदन कर तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत सोमवार को सूरेन्द्र कुमार, पिता स्व० श्यामदेव साह, ग्राम-छोटा तकिया, थाना-खैरा, जिला सारण से खैरा थाना के शिवमंदिर पास दो मोटरसाईकिल से 4 अपराधियों द्वारा ओभरटेक कर 1,27,000 रूपया नगद राशि, मोबाइल छीनने की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में खैरा थाना कांड सं0-216/24 दिनांक-05.09.24 धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर मंगलवार को घटना में संलिप्त अपराधियों अजय कुमार, श्रवण ठाकुर और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खैरा थाना कांड सं0-220/24 दिनांक-10.09.24 धारा-310 (4)/310 (5)/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी0) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है। इस दौरान पु०अ०नि० अनिमा राणा थानाध्यक्ष खैरा थाना, पु०अ०नि० छतिश प्रसाद सिंह, प्र०पु०अ०नि० विनित कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. अजय कुमार, पिता-रामजी महतो, साकिन-रेपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
02. श्रवण ठाकुर, पिता-स्व० ललन ठाकुर, साकिन मझवलिया खुर्द, थाना-बनियापुर, जिला- सारण।
03. नीरज कुमार, पिता-कृष्णा महतो, साकिन-कवला छपरा बलुआ, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।
> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :- 1. मोबाइल-01, 2. देशी कट्टा-02, 3. जिन्दा गोली-02, 4. चाकु-02, 5. मोटरसाईकिल-01, 6. नगद, राशि- 68,300/- रूपया