वेतन को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ बैठे धरना पर, डीएम को सौंपा मांग पत्र।
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार समाहरणालय के समक्ष ऑनलाइन वेतन की मांग को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ बैठे धरना पर, डीएम को सौंपा मांग पत्र। बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ की ओर से ऑनलाइन वेतन की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के फिरोज खान ने किया। इस दौरान रात्रि प्रहरी संघ ने बताया कि विगत कई महीनो से उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि उनका वेतन जिला में आ गया है। लेकिन उनके पास आते-आते और 3 महीने लगेंगे। इसलिए वे लोग ऑनलाइन वेतन भुगतान का मांग कर रहे हैं।