दो गुटों में हुए झड़प में संलिप्त 5 युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के मढ़ौरा थानांतर्गत ग्राम कर्णपुरा में पूर्व के विवाद को लेकर पंचायती के दौरान दो गुटों में हुए झड़प में संलिप्त दोनों पक्षों के 5 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा थानांतर्गत कर्णपुरा ग्राम में पूर्व के गहना चोरी के संबंध में पंचायती के दौरान दो पक्षों में मार-पीट की घटना घटित हुई, जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग मार-पीट के दौरान जख्मी हो गये। प्राप्त सूचना पर मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के जख्मियों को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया तथा दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थानांतर्गत कांड संख्या 507/24 दिनांक -11/09/2024 धारा 191(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/118(1)/303(2)/109(1)/352/351(2) बी०एन०एस० & 27 आर्म्स एक्ट एवं कांड संख्या-508/24 दिनांक- 11/09/2024 धारा-191(2) /191(3)/ 190/126(2)/ 115(2)/ 118(1)/ 117(2)/ 352/351(2) बी०एन०एस० दर्ज कर प्रथम पक्ष के 1. राजन कुमार राय, 2. धीरज राय दोनों पे०- महेश राय सभी साकिन कर्णपुरा, थाना मढ़ौरा, जिला सारण एवं द्वितीय पक्ष के 1. पंकज तिवारी, पे० कमलेश तिवारी, 2. नीरज तिवारी, पे० विजय तिवारी, 3. विजेश्वर श्रीवास्तव पे० जगलाल श्रीवास्तव सभी साकिन कर्णपुरा, थाना मढ़ौरा, जिला सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । वर्तमान में प्रथम पक्ष के अभियुक्त महेश राय, पे० स्व० दुलर राय, आनंद राय पे० शिवधारी राय, एवं सत्येन्द्र राय पे शंकर राय सभी साकिन कर्णपुरा, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत हैं। वर्तमान में स्थिति सामान्य है तथा घटना से जुड़ी अन्य पहलुओं की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान राहुल कुमार पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) सह थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।