अनुभवी किसान बन सकेंगे आत्मनिर्भर!
दिया गया पांच दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में आयोजित पांच दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण का कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हो गया, जिसमें 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस दौरान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह के द्वारा पूरे प्रशिक्षण में किसानों को उद्यमी बनने के नए तकनीक के साथ- साथ पशु चारा प्रबंधन, उनके रहने के लिए शेड प्रबंधन, पशुओं में होने वाली बीमारियां व उसके निदान आदि पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को व्यवसायिक पशुपालन करने में काफी मददगार साबित होगा। जिससे अनुभवी किसान बढियां से जीविकोपार्जन करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ जितेंद चन्द्र चन्दोला एवं केंद्र के विजय कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे।