हॉस्टल में रह रहे मासूम की संदेहास्पद मौत! परिजनों में कोहराम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे एक मासूम की संदेहास्पद मौत से इलाके में सनसनी मच गई। इस संबंध में बताया जाता है कि कटिहार मनसाही थाना क्षेत्र के मनसाही बाजार के स्थित एक प्राइवेट स्कूल में एक मासूम की संदेहास्पद मौत हो गई है।
हुए इस घटना के बारे में स्कूल प्रबंधक की माने तो जीशु ने हॉस्टल में ही खुद के सांसों को खत्म कर लिया जिसकी खबर परिजनों को दी गई। मृत मासूम की पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर निवासी विष्णु मंडल के 13 वर्षीय पुत्र जिशु कुमार के रूप में हुई है। वही मासूम के मौत की खबर पर आनन फानन में परिजन पहुंचे चीखने चिल्लाने लगे। वही।घटनास्थल का माहौल देखकर हत्या की आशंका जताते हुए आक्रोशित हो गए। इस पर जिशु के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगतेे हुए कहा कि जिशु ने खुद के सांसों को खत्म नहीं किया है उसे मारा गया है। स्कूल प्रबंधन इस मामले में लिपा-पोती कर रही है। परिजन अंदेशा जताते हुए कहते हैं कि बच्चे आपस में लड़ाई करने के बाद जिशु को मौत के घाट उतार दिए और अब इसे कोई और रूप दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।