महीने बीत गए हुजूर अब कब मिलेगा इंसाफ। एसपी से लगाई गुहार।
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: महीने बीत गए हुजूर अब कब मिलेगा इंसाफ। कटिहार एसपी से लगाई गुहार।
दरअसल कटिहार फलका थाना क्षेत्र के दिरा चांदपुर के रहने वाले लखन रजक ने 28 दिसंबर 2023 को बच्चों की लड़ाई में उनके गार्जियन से शिकायत कर रहे थे, जिससे अरुण पासवान, जहलिया देवी, बम बम पासवान, शिवा पासवान, अंजली देवी और राकेश कुमार ने उन्हें बुरी तरह पीटा। इतना पिटा की सर फट गया और हाथ टूट गए अस्पताल में इलाज के बाद थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन इस मामले से जुड़े एक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसको लेकर लखन रजक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।