बिहार के स्वास्थ्य विभाग को मिले कई सौगात!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के तरफ से आज बिहार के स्वास्थ्य विभाग को कई सौगात मिला है।
पटना से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से कटिहार स्वास्थ्य विभाग को भी 16 योजनाओ का लाभ इस उद्घाटन के माध्यम से मिला है, जिनमे एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एक मातृ नवजात शिशु इकाई और 10 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शामिल है। जिसकी लागत लगभग 21 करोड़ है। जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने कहा कि इससे कटिहार स्वास्थ्य विभाग को धरातल पर लोगों के लिए काम करने में आसानी होगी।