3050 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को दाउदपुर थाना परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद 3050 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मांझी के राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी व थानाध्यक्ष नवलेश के देखरेख में चौकीदार दशरथ मांझी, मनोज सिंह, चंद्र देव मांझी, भोला मियां, राजदेव मांझी आदि सहित जेसीबी की मदद से विभिन्न कांडों में बरामद दो हजार चालीस लीटर अंग्रेजी शराब तथा एक हजार दस लीटर देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत दाउदपुर थाना पुलिस शराब के तस्करों, धंधेबाजों व पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है। मौके पर एएसआई नीतीश कुमार, अमन कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे।