पागल सियार ने करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर किया घायल!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा उसरी स्थित दहा नदी पुल पर एक पागल सियार ने करीब आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों में अरंडा गोला बाजार निवासी स्व. मुस्लिम मियां के पुत्र मुन्ना अली व अरंडा निवासी शीतल साह के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप साह सहित अन्य शामिल है। जहां सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में कराया गया। वही पागल सियार के आतंक से ग्रामीण डरे व सहमे हुए है।