गाय ने दिया जुड़वा बछड़े को जन्म, देखने वालों लगी भीड़।
सिवान (बिहार): जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कडसर गांव निवासी हरेराम पांडेय की गाय ने शुक्रवार शनिवार रात को एक साथ दो बछड़े को जन्म दिया है। बताया गया कि शुक्रवार शनिवार को गाय ने एक साथ दो बछड़े को जन्म दिया और दोनो बछड़े पूरी तरह से स्वस्थ्य है। एक बछड़ा और एक बछिया है। वहीं यह चर्चा का विषय बन गई तथा कहर फैलते ही गाय और बछड़े को देखने वालो की भीड़ लग गई।