दिनदहाड़े बीच बाजार में मनचलों ने युवक को चाकू से गोदा!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: दिनदहाड़े बीच बाजार में चला चाकू, रंगदारी मांगने आए मनचलों ने युवक को चाकू से गोद कर किया घायल! कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चालीसा हटिया में एक युवक को बीच बाजार में चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया।
बताया जा रहा है कि रोहित गुप्ता जो चालीसा हाट में मिठाई की दुकान चलते है। वहां कुछ लोग देर शाम पैसे मांगने आए थे। जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। वहीं शुक्रवार की सुबह वही मनचले फिर से उनकी दुकान पर पहुंचे। जहां पैसे नहीं देने के आक्रोश में मनचलों ने रोहित गुप्ता को दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मनचलों ने हाथ, जांघ और पेट में चाकू गोद दिया और वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल रोहित की माने तो उनकी दुकान पर कुछ युवक पहुंचे थे और जिन्हें हुए पहचानते नहीं थे और उनसे रंगदारी मांगा। रोहित के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर दोनों के बीच थोड़ी बहुत नोक झोंक हो गई। जिसे उन्होंने नजरअंदाज करते हुए भूल गए। लेकिन वहीं लड़कों ने जब चालीसा हाट पर रोहित को देखें तो चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह पूरी तरह घायल हो गए। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।