कब्रिस्तान की होगी बाउंड्री, विधायक ने कर दिया शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी प्रखंड के कौरु धौरु पंचायत के गुर्दाहाँ खुर्द गाँव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत शनिवार को माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कब्रिस्तान की घेराबन्दी को लेकर बाउंड्री का शिलान्यास किया।
इस अवसर विधायक ने कहा कि चाहरदिवारी का कार्य एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने माँझी में आयोजित बीडीसी की बैठक में कब्रिस्तान तथा श्मसान की घेराबंदी की बात प्रमुखता से रखी थी। इस तरह के कार्यों को पँचायत स्तर की योजनाओं से ही पूरी कराई जाती है। इसके साथ ही क्षेत्र में लगभग दर्जनों योजनाओं पर काम जल्द ही शुरू होंगे। गुर्दाहाँ खुर्द में सड़क निर्माण, माँझी से बनवार पथ का चौड़ीकरण एवम उन्नयन, दुमदुमा से मदनसाठ, कौरु धौरु में बढई टोला सहित अन्य योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होगा।
वहीं बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर में जिओ का सिम लग रहा है। स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद गरीब परिवार के लोग बिल पे नही कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जुर्म करने वाली अगर कानून बनाती है तो उस राज्य के नागरिकों का दायित्व है कि उस कानून की अवहेलना करे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, राम इकबाल साहनी, हसनुद्दीन खां, शहनवाज खान, राजू यादव, सूर्यबली यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।