भारी मात्रा में देशी शराब जप्त कर 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के परसा थाना, मांझी थाना एवं जनताबाजार थानान्तर्गत कुल 90 लीटर देशी शराब जप्त कर 4 अभियुक्त को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्रवाई की गई है जिसमे गुरुवार को परसा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मिर्जापुर स्थित तीन व्यक्ति 1. मनोज मांझी, पिता- छतु मांझी 2. विजय मांझी, पिता स्व० विजाधर मांझी 3. छोटेलाल मांझी उर्फ घोटेलाल मांझी, पिता- घोरा मांझी, तीनों साकिन-मिर्जापुर, थाना-परसा, जिला सारण मिलकर बॉसवारी में शराब छिपा कर बेच रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मिर्जापुर स्थित बॉसवारी पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के दौरान 20 ली० देशी शराब के साथ 1. मनोज मांझी, पिता छठु मांझी 2. विजय मांझी, पिता स्व० विजाधर मांझी दोनों साकिन मिर्जापुर, थाना परसा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में परसा थाना कांड संख्या 309/24, दिनांक 19.09.2024, धारा 37/30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया एवं कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं गुरुवार को ही मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम-दुर्गापुर के तरफ से अपने बैग में शराब लेकर बलिया मोड़ आ रहा है। उक्त सूचना के आधार पर दुर्गापुर पहुँच कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 20 ली० देशी शराब के साथ सुशील कुमार, पिता सवलिया सिंह कुशवाहा, साकिन एकमा चक्की, थाना एकमा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में मांझी थाना कांड संख्या 298/24, दिनांक 19.09.2024, धारा-30 (ए)/37 (बी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं गुरुवार को ही तीसरी कार्रवाई जनता बाजार में की गई जिसमे बताया जाता है कि थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम शोभिपुर में देशी शराब का निर्माण एवं बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर ग्राम शोभिपुर पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के दौरान 40 ली० देशी शराब जप्त किया। पुनः थाना प्रस्थान के क्रम में पुलिस गाड़ी को देखकर 01 व्यक्ति मोटरसाईकिल घुमा कर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़कर पुछ-ताछ एवं तलाशी किया गया। तलाशी के क्रम में मोटरसाईकिल के डिक्की से 10 ली० शराब बरामद कर अनिल चौहान, पिता ओमप्रकाश महतो, साकिन- शम्भु छपरा, थाना जनताबाजार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड संख्या 189/24, दिनांक- 19.09.2024, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० सुनील कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना, स०अ०नि० अजीत लाल गणेश एवं थाना के अन्य कर्मी, पु०अ०नि० अमित कुमार राम थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० योगेन्द्र भगत एवं थाना के अन्य कर्मी पु०अ०नि० निर्मला सुमन थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, पु०अ०नि० मणि कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।