एक तरफा मोहब्बत में चला गया एक परिवार का चिराग!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक तरफा मोहब्बत में मर्डर का मामला सामने आया है।
जहाँ एक नौजवान नई दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था। लेकिन पिछले दो महीनों से अकेले कटिहार के आबादपुर में अपने पुश्तैनी घर आकर रह रहा था। लेकिन 24 सितंबर की सुबह घर के आंगन में युवक का शव बरामद हुआ। नौजवान युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। आनन-फानन में यह खबर दिल्ली में रहने वाले पिता सुनील बसाक को दी गई। पूरा परिवार कटिहार आबादपुर थाना क्षेत्र के चांद पाड़ा ग्राम पहुंचा तो जवान बेटे राजा मंडल की मौत से चीख पुकार मच गई। परिवार वालों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि राजा गांव के किंकर प्रमाणिक की बेटी से मोहब्बत करता था, जिसको लेकर हाल के दिनों में कुछ नोक झोंक भी हुई थी। 23 सितंबर की शाम किंकर प्रमाणिक और उनकी बेटी के साथ उनके रिश्तेदारों ने राजा को पीटा भी था। जिसके गवाह आसपास के लोग भी हैं। जबकि 24 सितंबर की सुबह अपने ही घर के आंगन में राजा का शव बरामद किया गया। खबर पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई।
पिता सुनील बसाक अंदेशा जता रहे हैं कि किंकर प्रमाणिक की बेटी से मोहब्बत करने पर पहले पिटाई की गई और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया गया। बहरहाल एक तरफा मोहब्बत में मर्डर का यह मामला कितना सच है। यह तो जांच का विषय है। लेकिन एक नौजवान की मौत ने एक हंसते खेलते परिवार में ग्रहण जरूर लगा दिया है।