अब टूटा सोंधी नदी का रिंग बांध! सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूबी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी प्रखंड के मरहा पँचायत स्थित नटवर परशुराम गाँव के समीप चटाकी बाबा मंदिर के बगल में सोंधी नदी का रिंग बांध टूट गया तथा सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल में पानी भर गया।
इस संबंध में स्थानीय मुखिया मुन्ना साह ने बताया कि चूहों के बिल की वजह से रिंग बाँध अचानक ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि रिंग बांध के ध्वस्त हो जाने के बाद बाढ़ का पानी बंगरा, गौरी, अलियासपुर, बनवार तथा सबदरा आदि गाँवों में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के जेई पंकज कुमार की मौजूदगी में मजदूरों द्वारा बांस बल्ला तथा मिट्टी भरी बोरी से ध्वस्त बांध की मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरयु नदी में उफान कम होने के बावजूद सोंधी नदी में बाढ़ का पानी भरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
उधर माँझी कोपा सड़क पर मरहा के समीप निर्माणाधीन सड़क पुल के डायवर्जन के दो फुट ऊपर से पानी बह रहा है। राहगीरों को नदी पार कराने के लिए वहाँ दो नौका का परिचालन कराया जा रहा है।