परिवार नियोजन पखवाड़ा में महिलाओं का हुआ बन्ध्याकरण, पुरुषों ने कराया नसबंदी!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बन्ध्याकरण अभियान चलाया गया।
17 सितम्बर से 30 सितंबर तक चले पखवाड़े की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि इस अवधि में महिला चिकित्सक द्वारा 46 महिलाओं का बंध्याकरण व डॉ. धर्मेंद्र कुमार के द्वारा 9 पुरुषों की नसबंदी व डॉ. आशुतोष अभिषेक द्वारा 9 पुरुषों के हाइड्रोशील का सफल ऑपरेशन किया गया।
इस मौकें पर लोगों को परिवार नियोजन हेतु स्थायी एवं अस्थाई साधनों की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों द्वारा मरीजों पर लगातार नजर रखी जा रही है। यहां ऑपरेशन के 24 घण्टे बाद मरीज को घर भेजने का प्रवधान है। नसबंदी के लिये पुरूष लाभार्थी को 3000 एवं बंध्याकरण के लिए महिला लाभार्थी को 2000 प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। वहीं डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि नसबंदी कराने वाले लोगो को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर विवेक ब्याहुत, राम मूर्ति, दीपक कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।