बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में लगा पोषण मेला!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: पोषण माह के अंतर्गत माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को पोषण मेला का हुआ आयोजन। प्रखंड के अंचलाधिकारी अभिषेक सौरभ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार और सीडीपीओ चन्द्रकांति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत उदघाटन किया।
प्रखंड परियोजना कार्यालय परिसर में आयोजित मेल में सेविकाओ एवं सहायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक खाधान्न की प्रदर्शनी की। आकर्षक रंगोली भी बनाई। वही अंचलाधिकारी द्वारा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गोद भराई के तहत दो महिलाओं को डलिया भेट की तथा छोटे छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।
इस अवसर पर सीडीपीओ ने मेले में पधारे नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पोषक तत्वों को देना जरूरी है। गर्भवती माता एवं किशोरियों को पोषक आहार लेने की सलाह देते हुए स्वच्छता का विशेष ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। सीडीपीओ ने कहां की शिशु और माता के पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए मेले का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की सभी पर्यवेक्षिकाएं एवं सेविकाएं सहायिकाएं मौजूद थी।