पीएचसी रिविलगंज को मिला आधुनिक एक्स-रे मशीन! विधायक डॉक्टर सी.एन. गुप्ता ने किया उद्घाटन!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क आधुनिक एक्सरे मशीन के साथ टेक्नीशियन को उपलब्ध कराई गई। एक्स-रे मशीन का शुभारंभ छपरा विधायक डॉक्टर सी. एन. गुप्ता एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छपरा विधायक डॉक्टर सी. एन. गुप्ता ने कहा कि अब रिविलगंज की जनता को एक्स-रे के लिये छपरा नही जाना पड़ेगा। विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के लिए जनता की ही सेवा सर्वोपरि होनी चाहिये। गरीब एवं कमजोर तबके के ही लोग सरकारी अस्पताल का सहारा लेते है। ऐसे में सरकार द्वारा अब सरकारी अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था किया जा रहा है। लोग अब उसका लाभ भी ले रहे हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि रिविलगंज अस्पताल में 24 घण्टा आपातकालीन सेवा दिया जाता है।
इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कु सिंह, हेल्थ मैंनेजर राकेश कुमार, प्रधान लिपिक विकास सिंह, अनुरंजन प्रसाद, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा, बी सी एम रितु कुमारी, स्वेता कुमारी, पप्पू सिंह, मण्डल महामंत्री रमेंद्र कुमार, वीरेन्द्र शर्मा, अजीत साह सहित सभी अस्पताल के कर्मचारी के अलावा दर्जनों लोग शामिल हुए।