हनुमान चालीसा के तर्ज पर गायक राजा विकास ने गया अश्लील गीत! लोगों ने किया कार्रवाई करने अपील!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: हनुमान चालीसा के तर्ज पर अश्लील गीत गाने पर थाने में आवेदन देकर उस गायक को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
यूट्यूब पर हनुमान चालीसा पर भद्दे तरीके से अश्लील गीत अपलोड करने के खिलाफ सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव शशिकर सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने अमनौर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि यूट्यूब पर रविवार को दिन में 1:00 बजे जब वे यूट्यूब चला कर देख रहे थे। तभी गायक राजा विकास ने हनुमान चालीसा पर अश्लील गाना गया है। जिसे देखकर काफी दुख हुआ इससे समाज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इससे सामाजिक माहौल बिगड़ सकती है। इसलिए इस गाने को यूट्यूब से तत्काल हटाया जाए। साथ ही सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह, मेघालय प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार शाह, उमेश कुमार सिंह, सोनू पटेल, सुपन सिंह उर्फ सुपेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष से मिलकर जल्द गाने को हटाते हुए गायक राजा विकास को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।