बाढ़ प्रभावित ध्वस्त एनएच की मरम्मत कर परिचालन हुआ शुरू!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: पिछले दिनों सरयू नदी में आई बाढ़ के कारण माँझी के सीमावर्ती चांद दियर के समीप ध्वस्त सड़क मार्ग का युद्ध स्तर पर मरम्मती कार्य चलाकर मंगलवार से परिचालन शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी छोटे वाहनों के आने-जाने की इजाजत दी गई है। जबकि दो-तीन दिन के बाद बड़ी वाहनों का परिचालन शुरू किए जाने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सरयू नदी में आए ऊफान के कारण सड़क पर दबाव बढ़ने से यूपी बिहार को जोड़ने वाला एनएच 31 चांद दियर पुलिस चौकी के समीप ध्वस्त होकर नदी में विलीन हो गया था। तब से उक्त मार्ग पर आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन यादव नगर के लोगों द्वारा पानी निकासी को लेकर कार्य को बाधित कर दिया गया था। हालांकि कार्य फिर से प्रारंभ कर मंगलवार को राहगीरों एवं छोटे चार पहिया दो पहिया वाहनों के आने-जाने की इजाजत मिल गई। लेकिन अभी भी सड़क की मरम्मती का कार्य जारी है।