पितृपक्ष में अपने पितरों के तर्पण लिए पहुंच रहे हैं लोग रामघाट!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पितृपक्ष में अपने पितरों के तर्पण के लिए आजकल बड़ी संख्या में लोग माँझी के राम घाट पर पहुँच रहे हैं। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे से ही कई लोग राम घाट पर सरयू नदी के किनारे अपने अपने पितरों को जल देने के लिए पहुँच गए थे, जहाँ विधि विधान पूर्वक लोगों ने अपने पूर्वजों को जल तर्पण किया।
इस संबंध में संत राम सेवक दास ने बताया कि पितृ पक्ष में तर्पण का कार्यक्रम यहाँ दोपहर बाद तक चलता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार आश्विन मास के एकम से लेकर अमावस्या तक 16 दिन पितृ पक्ष के होते हैं। इन दिनों में लोग अपने पितरों को तर्पण अथवा श्राद्ध आदि क्रिया करके उनको संतुष्ट करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में प्रति दिन विधि विधान से जल देने तथा मृत्यु तिथि को विधिविधान से पिण्डदान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और तर्पण करने वालों के पूर्वज मोक्ष को प्राप्त होते हैं।