उच्च विधालय सुंदरी से पानी कल का हेड हुआ चोरी!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के राजकीय उच्च विधालय सुंदरी के परिसर मे स्थित चंपा कल का हेड चोरो ने चुराया। बड़हरिया प्रखण्ड के क्षेत्र के राजकीय उच्च विधालय सुंदरी के परिसर मे स्थित चंपा कल का हेड गत बुधवार गुरुवार की रात चोरो ने चुरा लिया। इसकी जानकारी रात्रि प्रहरी ने हेड मास्टर को दिया। विधालय के हेड मास्टर ने अज्ञात चोरो के खिलाफ बड़हरिया थाना मे आवेदन देकर चोरो के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग किया है। विधालय से चंपा कल की चोरी होना चर्चा का विषय बना हुआ है।