स्वच्छता कर्मियों का फ्री में हुआ मेडिकल जांच।
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत में स्वच्छता को लेकर काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों का सिसवन रेफरल अस्पताल में गुरुवार को 2:00 बजे के करीब फ्री में मेडिकल जांच कराया गया।
इस संबंध में स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार ने जानकारी दी। वहीं उनके द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर स्वच्छता के प्रति काम करने वाले स्वच्छता कर्मियों का गुरुवार को सिसवन स्थित रेफरल अस्पताल में सभी के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
सांप काटने से युवक अचेत
सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में सांप काटने से एक युवक अचेत हो गया। युवक स्थानीय निवासी प्रभुनाथ सिंह का पुत्र चंदन कुमार है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
आग से जलकर 4 वर्षीय बच्चा घायल
सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में जलने से एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चा स्थानीय निवासी कन्हैया कुमार का पुत्र आकाश कुमार है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।