जब पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे पहुंचे कटिहार, विधि व्यवस्था का लिया जाएजा!
युवाओं को दिया गजब का सलाह!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे एकदिवसीय दौरे पर कटिहार जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां पुलिस कर्मियों के द्वारा पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद शिवदीप लांडे ने पुलिस अधीक्षक कटिहार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले की विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान एक पत्रकार के सवाल के जवाब में युवाओं को नशा से दूर रहने का दिया सलाह।