मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शत-प्रतिशत दवा मिले इसके लिए आम जनता भी निभाएं जिम्मेदारी!
•मुखिया और जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण
• मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के साथ दवा उपलब्ध कराने के लिए विभाग सजग
• सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है सूची के अनुसार दवा
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के साथ दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए विभाग सजग है। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शत प्रतिशत दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर कहीं दवा खत्म हो रहा तो तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा मिले इसके लिए आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कभी कभी दवा की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए आम जनता को आगे आना होगा। आम जनता को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की आपूर्ति की मांग करनी होगी। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की आपूर्ति को लेकर आम जनता की भी जिम्मेदारी है ।
मुखिया और जनप्रतिनिधि भी जनता के प्रति रहें सजग :
अगर किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में दवा उपलब्ध नहीं हो तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से करनी होगी। मुखिया और जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और अपने क्षेत्र में किसी अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं हो तो उसके लिए डिमांड करें। सिविल सर्जन और वरीय अधिकारी से मांग कर रहें कि दवा की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए। मुखिया और जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की आपूर्ति को सुनिश्चित करें।
मरीजों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए करता हूँ कार्य: मनोज महतो, मुखिया, मुकरेड़ा पंचायत, रिविलगंज
मैं तो हमेशा अपने क्षेत्र की जनता को हर संभव मदद का प्रयास करता हूँ। कई बार अस्पताल में दवा नहीं रहने पर मरीज मेरे पास भी फ़ोन करते है। इसके बाद मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और अधिकारियो से बात करता हूँ और दबाव बनाता हूँ ताकि मरीजों दवा मिल सके।
दवा का उठाव ससमय किया जाता है :डॉ रोहित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मांझी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी दवा उपलब्ध है। कभी परिवहन या किसी अन्य कारण से दवा की उपलब्धता कुछ समय के लिए खत्म हो जाती है। उसे भी समय पर उठाव किया जाता है। क्योंकि मेरा ब्लॉक जिला मुख्यालय से नजदीक है तो रात में भी दवा का उठाव हो जाता है। इसलिए यहाँ कभी मरीजों को दवा के लिए परेशानी नहीं होती है।