बाढ़ का कहर: बाढ़ के पानी में आए करंट से नाव दुर्घटनाग्रस्त, दो डूबे झुलसे 4 घायल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत जैतिया पावर हाउस के गुरुवार की सुबह बाढ़ के पानी में एक नाव को बिजली के पोल से सटने के कारण करंट लगने नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें नाव पर नाविक सहित सवार कुल 16 व्यक्तियों में से 02 व्यक्ति भूषण राय, पे०-स्व० रामजनम राउत एवं कामेश्वर राय, पे०-स्व० दीनदयाल राय दोनों सा० बबुरबानी, वार्ड नं0-8, थाना-सोनपुर, जिला-सारण के झुलसने के कारण जख्मी होने एवं 04 व्यक्ति 1. मुकेश कुमार, पे० भूषण राय 2. मृत्युंजय कुमार, पे०-विरेन्द्र राय 3. नागेन्द्र राय, पे०-देवशरण राय एवं 4. भीष्म कुमार, पे०-पताली राय, सभी सा०-बबूरबानी, थाना-सोनपुर, जिला-सारण के लापता होने की सूचना है। नाविक सहित कुल 10 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है। स्थानीय अस्पताल में जख्मी व्यक्ति ईलाजरत है। स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। SDRF की टीम को सूचना दिया गया है। उक्त घटना स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।