27 सितंबर तक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ लेने को किये जायेंगे आवेदन!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में 27 सितंबर तक मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ लेने को किये जायेंगे आवेदन। ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (सामान्य, ई-रिक्शा व एम्बुलेंस) के 11वें चरण की शुरुआत की गयी है।11वें चरण के लिए 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। इस योजना के तहत चार सीट से लेकर 10 सीट तक के नये सवारी वाहनों को योग्य माना जायेगा, जिसका परिचालन पंचायत से प्रखंड मुख्यालय तक किया जायेगा। प्रखण्ड कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के अधीन सिसवां कला में एसटी के लिये एक,ईबीसी के लिये दो, भीखपुर में एससी एसटी के लिये एक एक, ईबीसी के दो, चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के लिये ईबीसी दो, नयागांव में एसी एसटी के लिये एक एक, ईबीसी के लिये दो, बख़री में ईबीसी के लिये एक, कचनार, बघौना व ग्यासपुर के लिये ईबीसी हेतु दो दो, रामपुर एससी के लिये तीन, एसटी के लिये दो व ईबीसी के लिये दो योग्य वाहनों के खरीद पर अनुदान दिया जायेगा।