शहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्त्ता कन्वेंशन आयोजित!
सिवान (बिहार): हसनपुरा शहादत दिवस को सफल बनाने को लेकर मेल ने किया कार्यकर्त्ता कन्वेंशन आयोजित। हसनपुरा प्रखंड के लहेजी पंचायत के टोटहां टोला पर गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं का एक कन्वेंशन संपन्न हुआ। बैठक के मुख्य वक्ता पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि अगामी 16 सितम्बर 1999 को राजू प्रसाद व शंभू यादव को सामंती अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया था। जिसको ले हर साल की भांति इस साल भी 16 सितम्बर 2024 को उसरी शेखपुरा रौजा में संकल्प सभा का आयोजन किया गया है।