सभी खाद-बीज विक्रेताओं की हुए बैठक!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने की बैठक। हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित हसनपुरा कृषि भवन के सभागार में गुरुवार को क्षेत्र के सभी खाद-बीज विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जहां खाद-बीज दुकानदारों, कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकार उपस्थित थे। बैठक में किसानों को उचित दर पर खाद और बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।