हत्या कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के भगवानबाजार थानान्तर्गत हुए हत्या कांड में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 19 अगस्त की रात्रि भगवानबाजार थाना अंतर्गत ग्राम पुछरी हटा निवासी सन्नी कुमार, पिता विरेन्द्र प्रसाद, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को गोलु कुमार, साकिन- शिवबाजार, थाना भगवानबाजार, जिला-सारण एवं उसके अन्य साथियों द्वारा आपसी विवाद में चाकु मार कर जख्मी कर दिया गया, जिसका पी०एम०सी०एच० पटना में ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड सं0- 431/24 दिनांक-20.08.2024, धारा-126 (2)/103(1)/352/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त अभियुक्त नरेश चौधरी, पिता- स्व० दीना चौधरी, साकिन- शिवबाजार, थाना भगवानबाजार, जिला- सारण को दिनांक- 21.08.2024 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. नरेश चौधरी, पिता स्व० दीना चौधरी, साकिन- शिवबाजार, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-
पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सुभाष कुमार भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।