हत्या कांड में एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के दरियापुर थानान्तर्गत हुए हत्या कांड में एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 19 अगस्त को दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम-महम्मदपुर में एक मक्के के खेत में एक शव पाया गया, जिसके सत्यापनोंपरांत ज्ञात हुआ की शव मुन्ना ठाकुर, पिता स्व० धर्म देव ठाकुर, ग्राम सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला- सारण का है, जिसकी मृत्यु प्रथम दृष्टया बिजली के करंट लगने से हुई प्रतीत होती है। इस संबंध में मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं०- 469/24 दिनांक 21.08.24, धारा-103/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त बहादुर महतो, पिता तिलक महतो, ग्राम-सैदपुर, थाना-दरियापुर, जिला- सारण को बुधवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।