सहाजितपुर थाना में शांति समिति की बैठक शाम 05 बजे आहुत!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: एक आवश्यक सूचना के तहत जिले के सहाजितपुर थाना पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को समय 05:00 बजे संध्या में आगामी चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व-2024 के शुभ अवसर पर थाना प्रांगण में शांति-समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमे क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि ससमय उक्त आयोजित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उक्त निवेदन जितमोहन कुमार, थानाध्यक्ष, सहाजितपुर थाना, सारण द्वारा किया गया है।