अनैतिक देह व्यापार के आरोप में सामंत होटल को पुलिस ने किया सील!
सारण (बिहार): अनैतिक देह व्यापार के आरोप में जिले का सामंत होटल/विवाह भवन को सारण पुलिस ने सील कर दिया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 18 अगस्त को गुप्त सूचना मिली क़ि जनता बाजार थाना अंतर्गत ग्राम भटवलिया निवासी नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा, पिता - रामप्रीत प्रसाद द्वारा अपने होटल सामंत रेस्टोरेंट सह विवाह भवन में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर उक्त होटल से छापामारी कर 6 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया और उसमें से तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में जनता बाजार थाना कांड संख्या 165/24, दिनांक- 18.08.2024, धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention Act दर्ज किया गया था। इस कड़ी में अग्रतार कार्रवाई करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी लहलादपुर और जनता बाजार थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में उक्त सामंत होटल/ विवाह भवन को सील किया गया है।