गन हाउस में ताला तोड़ कर गन एवम् कारतूस की चोरी की खबर निकली झूठी।

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा शहर के बीचों बीच गन हाउस में ताला तोड़ कर गन एवम् कारतूस की चोरी की खबर निकली झूठी।
इस संबंध में बताया जाता है कि जिले के नगर थानान्तर्गत थाना चौक स्थित भारत गन हाउस के मालिक पंकज कुमार द्वारा गुरुवार को सुबह 05:30 बजे फोन कर सूचना दिया गया कि गन हाउस में अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर गन एवं कारतुस की चोरी कर लिया गया है। तत्पश्चात् नगर थानाध्यक्ष द्वारा भारत गन हाउस पहुँचकर सत्यापन किया तो पाया कि गन हाउस में लगाये गये ताला को तोड़ा नहीं गया है, बल्कि चाभी से खोला गया है। रजिस्टर से जब गन और ऐमुनेशन का जॉच पड़ताल किया तो सभी सामान यथास्थिति में पाया, किसी भी सामान का चोरी नहीं हुआ है। जब गन हाउस के मालिक से चाभी से ताला खोलने की बात पुछा तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त ताला में लगा हुआ चाभी इन्हीं का है। इस चाभी को ये अपने घर पर लेकर चले गये थे। गन हाउस में लगे हुए कैमरा के विषय में पुछा तो इनके द्वारा बताया गया कि कैमरा को रात्री में बंद कर दिया जाता है। जब इनके घर पर पहुँचकर चाभी रखे स्थान को सी०सी०टी०वी० कैमरा को देखा तो उस समय का कैमरा बंद बताया पाया। इस संबंध में जब गन हाउस के मालिक से पुछा तो वे इस बात से अनभिज्ञ थे। इनके द्वारा प्राथमिकी के लिए अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।