एक वृक्ष माँ के नाम: पंचायत भवन पर लगाए गए सैकड़ो वृक्ष!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के नसिरा पंचायत भवन पर शुक्रवार को महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गान्टी योजना के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में एक पेड़ माँ के नाम से वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पयार्वरण को स्वच्छ और हरभरा रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। हम सभी को प्रत्येक वर्ष एक वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए। वही प्रोग्राम पदाधिकारी ने भी सभी पंचायतों में सभी लोगों को वृक्ष लगाने का आग्रह किया।
उक्त मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी चन्द शेखर आजाद, कार्यापालक अभियंता सहायक अभियंता मुखिया उदय सागर, कनीय अभियंता पंचायत तकनीकी सहायक व स्वयं सहायता समूह के दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।