ताजपुर में मिनी देशी शराब फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखण्ड में गुरुवार को सारण पुलिस ने एक मिनी देशी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, वहीं इस मामले दो शराब तस्करों के किया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण जिले के माँझी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ताजपुर में एक मिनी शराब फैक्ट्री के द्वारा देशी शराब बना कर अवैध तरीके से शराब का कारोबार चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर ताजपुर में स्थित भरत चौधरी के मकान को पुलिस के द्वारा चारो तरफ से घेर कर छापेमारी किया गया। इस दौरान घर के अंदर चल रहे शराब फैक्ट्री को देख कर पुलिस दंग रह गई। उक्त फैक्ट्री में करीब 120 लीटर निर्मित शराब और करीब 500 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब के साथ निर्माण सामग्री, चार गैस सिलिंडर के प्लास्टिक के ड्रम आदि बरामद कर भरत चौधरी के दो बेटे डब्लू चौधरी और सन्नी चौधरी, जो शराब कारोबार से जुड़े बताए जाते है को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उनके साथ एक बाइक को भी बरामद किया गया है। वहीं कागजी कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया।
इस संबंध में माँझी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई के पश्चात शराब कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है।