शिक्षक संघ ने हादसे के शिकार शिक्षक और सरकार के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: राज्य सरकार के उदासिन रवैये के खिलाफ शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा विरोध जताते हुए असामयिक मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही शिक्षक संघ द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध जताया गया।
बीपीएससी से हाल ही में बहाल फतुंआ निवासी नवनियुक्त शिक्षक अविनाश कुमार के विद्यालय जाने के वक्त नसीरगंज घाट पर डूब जाने के कारण मौत हो गई। अभी तक लाश को प्रशासन ढुढ़ने मे असफल रही है।
इसको लेकर शिक्षक संघ बिहार की जिला इकाई सारण की ओर से बुधवार को संध्या काल में शिक्षकों ने नगरपालिका चौक पर कैंडिल मार्च निकाल कर मृत शिक्षक को श्रदांजलि दी गई। संघ की ओर से मृत शिक्षक अविनाश के परिजनों को एक करोड़ रूपये सहायता राशि के रूप में देने की मांग की गई। कैंडिल मार्च में राकेश कुमार सिंह, दीलिप गुप्ता,सुभाष कुमार सिंह अरूण कुमार, राकेश रंजन सिंह, अब्दुल सलाम, अमीत कुमार, अजय कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।