स्टेशन परिसर से बाइक चोरी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर रेलवे स्टेशन परिसर से एक बाइक की चोरी कर ली गई है। इस सम्बंध में नसीरा गांव निवासी स्व. अच्छे लाल साह के पुत्र रामानंद कुमार साह ने दाउदपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि मैं बाइक से अपने साला को थावे- टाटा नगर ट्रेन पकड़ाने दाउदपुर स्टेशन आया था। स्टेशन परिसर में बाइक खड़ी कर ट्रेन पकड़ाने के बाद जब मैं लौटा तो बाइक अपने स्थान से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नही मिली। पुलिस घटना की जांच कर रही है।